ट्रेंड में चल रहे हैं अजब-गजब मैसेज वाले ये टैटू

ajab-gajab : Know where people are making tattoos
ट्रेंड में चल रहे हैं अजब-गजब मैसेज वाले ये टैटू
ट्रेंड में चल रहे हैं अजब-गजब मैसेज वाले ये टैटू

डिजिटल डेस्क।  आज कल टैटू बनवाने का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि लोग बॉडी में कहीं भी इसे बनवा लेते हैं। शरीर पर अपना पसंदीदा कोट या कोई डिजाइन बनवाना हो तो घर में फ्रेम कराने की बजाए लोग अपनी बॉडी पर उसे गुदवा लेते हैं। शरीर पर बनें डिजाइन्स आपको फैशनेबल और कूल लुक देते हैं, लेकिन कहते हैं किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती। ठीक वैसे ही जरूरत से ज्यादा टैटू भी अच्छे नहीं होते है।

टैटू आज के समय में एक ऐसा फैशन बन गया है, जिसकी वजह से लोग अपने शरीर को खराब कर लेते हैं। कई लोग तो टैटू बनवाने के इतने बड़े दीवाने होते हैं कि वो अपने शरीर के हर अंग पर एक टैटू जरूर बनवा लेते हैं। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि अपने शरीर पर किसी प्रकार का कोई भी डिजाइन वाला टैटू तो नहीं बनवाते, लेकिन ये लोग अपनी पसंद के किसी भी एक विचार या कोट को अपने शरीर के किसी भी अंग पर लिखवा लेते हैं। ऐसे ही कुछ कोटेशन वाले टैटू के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे मैसन हेफनर नाम के एक टैटू, आर्टिस्ट ने इन लोगों के शरीर पर टैटू बनाए हैं। 

 

Created On :   29 July 2018 12:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story