ट्रेंड में चल रहे हैं अजब-गजब मैसेज वाले ये टैटू
डिजिटल डेस्क। आज कल टैटू बनवाने का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि लोग बॉडी में कहीं भी इसे बनवा लेते हैं। शरीर पर अपना पसंदीदा कोट या कोई डिजाइन बनवाना हो तो घर में फ्रेम कराने की बजाए लोग अपनी बॉडी पर उसे गुदवा लेते हैं। शरीर पर बनें डिजाइन्स आपको फैशनेबल और कूल लुक देते हैं, लेकिन कहते हैं किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती। ठीक वैसे ही जरूरत से ज्यादा टैटू भी अच्छे नहीं होते है।
टैटू आज के समय में एक ऐसा फैशन बन गया है, जिसकी वजह से लोग अपने शरीर को खराब कर लेते हैं। कई लोग तो टैटू बनवाने के इतने बड़े दीवाने होते हैं कि वो अपने शरीर के हर अंग पर एक टैटू जरूर बनवा लेते हैं। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि अपने शरीर पर किसी प्रकार का कोई भी डिजाइन वाला टैटू तो नहीं बनवाते, लेकिन ये लोग अपनी पसंद के किसी भी एक विचार या कोट को अपने शरीर के किसी भी अंग पर लिखवा लेते हैं। ऐसे ही कुछ कोटेशन वाले टैटू के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे मैसन हेफनर नाम के एक टैटू, आर्टिस्ट ने इन लोगों के शरीर पर टैटू बनाए हैं।
इस लड़के ने अपनी पस्लियों पर I Am Not Who They Promised You I Was लिखवा रखा है। जिसका यह अर्थ निकलता है कि मैं वो नहीं हूं जिसने आपसे वादा किया था, मैं था। अब पता नहीं इस व्यक्ति ने ऐसा किसको याद करते हुए लिखवाया है।
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं, इस लड़के ने अपने गाल पर mum Won't Like, लिखवाया है, जिसका मतलब है "मां पसंद नहीं करेंगी"। अब शायद उसे यह लगता होगा कि उसकी मां उसे नहीं समझेगी इसलिए उसने शायद इस बात को टैटू का रूप दिया है।
आप इस तस्वीर में देख सकते हैं, एक लड़की ने अपनी जांघ पर एक ब्लेक इंक से लिखवाया है,Truth,Trial And Eror, इन शब्दों का शायद इस लड़की की जिंदगी में कुछ ज्यादा महत्व होगा इसलिए इसने इस तरह वर्ड का टैटू बनवाया है।
इस व्यक्ति ने अपने सर के पीछे वाले हिस्से पर ब्लेक इंक से लिखवाया है If This Is You who Am I, जिसका मतलब है अगर तुम ये हो तो मैं कौन हूं। इस टैटू का संदेश अपने आप में बहुत बड़ा है।
Created On :   29 July 2018 12:53 PM IST