छोटे बच्चे ने किया ऐसा योग, देखते ही रह जाएंगे आप

An amazing baby boy and his miracle yoga, watch this video
छोटे बच्चे ने किया ऐसा योग, देखते ही रह जाएंगे आप
छोटे बच्चे ने किया ऐसा योग, देखते ही रह जाएंगे आप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव को आपने ऐसे योग भी करते देखा होगा, जो बरसों के अभ्यास के बाद ही सीख पाना संभव होता है, लेकिन इन दिनों जिस लिटिल क्यूट बेबी का वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर एक पल के लिए आप भी आश्चर्य में पड़ सकते हैं। 

बच्चे का कमाल
वीडियो में बच्चा एक युवक की गोद में बैठा है। वह जिस तरह से अपने पेट को अंदर-बाहर करता व घुमाता है उसी तरह से वह बच्चा भी करने लगता है। ये बेहद ही आश्चर्यजनक है कि इतना छोटा बच्चा ऐसा कैसे कर सकता है। 

अच्छे-खासे व्यूज
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो में अच्छे-खासे व्यूज बटोर रहा है और काफी पसंद किया जा रहा है। इसे लेकर एक्सपर्टस का कहना है कि बच्चों की स्किन कोमल होती है और दिमाग भी किसी भी चीज को जल्दी ही कैच कर लेता है। ऐसे में लगातार उनके सामने कोई भी चीज की जाए तो वे उसे दोहराने लगते हैं।

Created On :   14 Aug 2017 9:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story