‘Incredible Talent’ आपसे अच्छी इंग्लिश जानता है ये बूढ़ा भिखारी, देखें वीडियो
डिजिटल डेस्क, भोपाल।वर्तमान भारत की प्रमुख समस्या है ‘बेरोजगारी’, और इस बेरोजगारी का शिकार केवल युवा नहीं, इसका असर जवानी का पड़ाव पार चुके लोगों पर भी साफ दिखाई पड़ता है। युवा लोग तो दूसरे स्किल्स डेवलप कर अपना गुजर बसर कर लेते हैं, लेकिन उम्र की दहलीज़ पर पहुंच कर कुछ नया सीखना थोड़ा मुश्किल काम है। ऐसे में पढ़ा-लिखा वृद्ध भी दो वक्त की रोटी खाने के लिए दूसरों पर निर्भर हो ‘भीख’ का जीवन जीना शुरु कर देता है।
फर्राटेदार अंग्रजी ने उड़ाए होश
कुछ महीने पहले वायरल हुआ ये वीडियो आजकल लोगों द्वारा खूब देखा जा रहा है और इस वीडियो को देखने वाले युवा शर्म से पानी हुए जा रहें हैं, जिसका कारण है इतने बूढ़े भिखारी की फर्राटेदार अंग्रेजी। जी हां हम सही कह रहें हैं कि आप इस वीडियो को देखकर समझ ही जाएंगे भिखारी सिर्फ इंग्लिश ही नहीं जानता बल्कि संविधान का पूरा ज्ञान भी रखता है, देखिए वो इंडियन कॉनंस्टीट्यूशन के सेक्शन मुंह जुबानी सुना रहा है।
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: महिला ने आर्मी जवान को जड़ा थप्पड़, देखें video
रेलवे स्टेशन पर मांग रहा था भीख
ये वीडियो भारत के बहुलआबादी वाले राज्यों में चौथे नंबर पर आने वाले वेस्ट बंगाल के चितरंजन रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। जहां रोजाना ही ये वृद्ध अपने इस टैलेंट से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, और इसी से वो अपना गुजारा कर रहा है।
Created On :   23 Sept 2017 8:48 AM IST