- Dainik Bhaskar Hindi
- Ajab Gajab
- Bajao an unique species in the world who lives in the ocean
दैनिक भास्कर हिंदी: समुद्र में ही रहती है इंसानों की ये UNIQUE प्रजाति, दुनिया में एकमात्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आदिवासी जनजातियां दुनिया में कहीं भी रहें किसी आश्चर्य से कम नहीं हैं। इंडिया से लेकर ब्राजील तक, इंडोनेशिया से लेकर आफ्रीका तक। हर जगह अलग परंपराएं और अनोखे दस्तूर। कई बारे जिनके बारे में सुनकर रोंगटे भी खडे़ हो जाते हैं, लेकिन यही हमारी आश्चर्यों से भरी दुनिया को पूरा करते हैं।
आज यहां हम बात कर रहे हैं एक ऐसी जनजाति की जो जमीन में कम और समुद्र में अपना समय ज्यादा बिताते हैं। कहते हैं कि पहले ये धरती पर ही रहा करते थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने को समुद्र में ही ज्यादा सुरक्षित पाया और उसे ही प्राथमिकता देने लगे।
इंडोनेशिया की मूल निवासी
बाडजो नाम की ये प्रजाति दुनिया भर में एक ऐसी इंसानों की अकेली प्रजाती हैए जो अपना ज्यादातर समय समुद्र में समुद्री जीवों की तरह ही व्यतीत करती है। इनका अधिकतर समय हाउसबोट्स पर ही गुजरता है। मूल रूप से यह प्रजाति इंडोनेशिया में रहती थी। ये लोग इंडोनेशियाए बर्निओ और फिलीपीन्स में पूरी आजादी के साथ घूमते रहते थे। ये समुद्र में लूट और समुद्री जीवों का शिकार कर आजीविका चलाते थे।
जिप्सी भी एक नाम
अब हाईटेक फिशिंग ट्रॉलर्स और डायनामाइट फिशिंग के कारण इनका जीवन कम होता जा रहा है। ये लोग जिप्सी के नाम से भी जाने जाते हैं, परन्तु अब ये प्रजाति खत्म होने के कगार पर है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl