…तो ये हैं Husband No-1, देखें बीवी के प्यार में ये क्या कर गया पति

Be aware husbands, after watching this video viral your wife make you life hell
…तो ये हैं Husband No-1, देखें बीवी के प्यार में ये क्या कर गया पति
…तो ये हैं Husband No-1, देखें बीवी के प्यार में ये क्या कर गया पति

डिजिटल डेस्क, भोपाल।अच्छे लाईफ पार्टनर की चाह किसे नहीं होती, सब लड़कियां चाहती हैं उनके ‘वो’ सबसे अलग हों या कहें कि हसबैंड नम्बर-1 हों जिससे की उनकी शादी के बाद की जिंदगी खुशहाल बीते, और सबसे इंपोर्टेंट जिसके नाम के डीगें वो सभी औरतें के सामने हांक सकें। इसके लिए बेचारी लड़किया क्या कुछ नहीं करती, वो तो ऐसा पति पाने के लिए 16 सोमवार व्रत करने से भी पीछे नहीं हटती। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल खूब छाया है जिसमें ‘आजकल पांव जमीं पर नहीं पड़ते मेरे’ गाना पत्नी के सच ही हो गया है।

Husband No-1 का वीडियो वायरल

जी हां, एक दम सही यहीं हैं Husband No-1, इन्हें ये खिताब क्यों मिला ये तो आपको वीडियो देखकर ही जान पड़ जाएगा। आजकल के हसबैंड जिंदगी में ‘भूचाल’ ला रहा ये वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पानी से लबालब भरी सड़क पर ये आदमी खुद पानी में उतर कर अपनी पत्नी के लिए स्टूल से ब्रिज बनाकर उसके पैरों पर बिना एक बूंद पानी भी लगे उसे डेस्टिनेशन तक पहुंचा रहा है। इस वीडियो को देखकर ये तो कहा ही जा सकता है कि husbands सावधान हो जाएं क्योकिं आपकी पत्नी ने अगर इस वीडियो को देख लिया तो यकीनन ही आपकी मुसीबतें बढ़ने वाली हैं।

Created On :   25 Sept 2017 9:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story