- Dainik Bhaskar Hindi
- Ajab Gajab
- Big disclosure in Pentagon's report regarding aliens, you will be stunned to know
मध्य प्रदेश : एलियन्स को लेकर पेंटागन की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानकर रह जाएंगे दंग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एलियन सच है या महज काल्पनिक इसको लेकर हम लोगों के मन में लगातार ख्याल सवाल उठते रहते है। हालांकि कुछ लोग इसे सच मानते है और कुछ लोग इसे महज कल्पना मात्र समझते है। विश्वभर में इसको लेकर कई शोध होते रहते है, लेकिन किसी के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। जिससे यह समझा जा सके कि एलियन वास्तविक में है।
इसी सिलसिले को लेकर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की ओर से यूएफओएस और एलियंस को लेकर रिसर्च की गई है। पेंटागन के अनुसार, एलियंस के होने का अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। सीनियर मिलिट्री लीडर्स के मुताबिक, एलियंस के बारे में ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है जिससे हमें यह पत्ता चले कि एलियंस होते है या वो कभी हमारी पृथ्वी पर भ्रमण करने आए थे।
पेंटागन ने अज्ञात चीजो को लेकर रिसर्च करने का काम शुरु किया था। इस जांच में स्पेस, आकाश और अंडरवाटर शामिल थे, जिनकी जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस सबूत रिसर्च टीम के हाथ नहीं लगी है जिससे इंटेलिजेंस एलियन लाइफ की जानकारी मिल सके। खुफिया और सुरक्षा मामलों के अंडर सेक्रेटरी रोनाल्ड मोल्ट्री ने बताया कि आज तक मैंने ऐसी कोई चीज नहीं देखी है जिससे हम एलियन का नाम दे सके या फिर हम कह सके कि एलियन अस्तिव में है।
अज्ञात वस्तुओं पर एएआरओ रखता है पैनी नजर
पेंटागन के मुताबिक ऑल-डोमेन आनोमली रेजोल्यूशन ऑफिस(एएआरओ) के निर्देशक सीन किर्कपैट्रिक अलौकिक जीवन की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है। उनका कहना है कि वे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अपना रिसर्च कर रहे है। बता दें कि जुलाई में स्थापित हुई एएआरओ आसमान में अज्ञात वस्तुओं पर पैनी नजर रखता है। एएआरओ का गठन सुरक्षा के लिहाज से किया जा जाता है।
रिसर्च में इन चीजों का रखा गया है ख्याल
जुलाई में स्थापना होने के बाद एएआरओ पहली बार किर्कपैट्रिक न्यूज कॉन्फ्रेस में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस वक्त सिर्फ इतना कहूंगा हम अपनी रिसर्च में वैज्ञानिक पद्धति का पालन करते हुए बहुत गहन विश्लेषण कर रहे हैं। इस दौरान डेटा और साइंस से जुड़ी हुई चीजों का ध्यान रखा जाएगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
फुटबॉल : एफसी गोवा ने डिफेंडर मार्क वैलिएंट के साथ पूरा किया अनुबंध
अजब गजब: एलियंस से संपर्क स्थापित करने में लगेगा 4 लाख साल से ज्यादा का समय, नई रिसर्च में वैज्ञानिकों ने किया दावा
दर्द: अपनों के बीच भी पराए मनोरोगी, संपत्ति के लालच में परिजन पहचानने से कर देते हैं इनकार
गेमिंग लैपटॉप: डेल ने भारत में नए एलियनवेयर लैपटॉप सीरीज का किया अनावरण
अजब- गजब: यूएफओ एक्सपर्ट ने किया दावा, मंगल ग्रह पर दिखा एलियन का जूता