नाचते-नाचते आखिर क्या हुआ कि जोर-जोर से चीखने लगा ये आदमी, देखें वीडियो

Boy dancing crazy on Punjabi song ,watch video
नाचते-नाचते आखिर क्या हुआ कि जोर-जोर से चीखने लगा ये आदमी, देखें वीडियो
नाचते-नाचते आखिर क्या हुआ कि जोर-जोर से चीखने लगा ये आदमी, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। घर में खुशी का मौका हो और डीजे न लगे ऐसा अब असंभव सा लगता है। लेकिन एक घर में अजीब वाकयादेखने को मिला , जब जश्न के माहौल में एक लड़का जोर-जोर चीखकर रोने लगा। सब लोग हैरान थे नाचते-नाचते ऐसा क्या हो गया कि युवक के हाव-भाव ही बदल गए और खुशी गम में तब्दील हो गई।

वीडियो के लिए दिए फुल Expression

दरअसल ये युवक अपना वीडियो बनवाने के लिए ऐसा कर रहा है चूंकि ये पंजाबी sad सॉन्ग है, तो वो भी बिना कोई कसर छोड़े फुल मूड में डांस कर रहा है। लेकिन उसने ऐसे नेचुरल एक्सप्रेशन दिए कि सबको लग रहा है कि न जाने इसे क्या हो गया जो डांस को छोड़ कर वो बीच में ही रोने लगा।

आजकल के युवाओं में बढ़ा वीडियो बनाने का ट्रेंड

युवाओं में बढ़ते वीडियो ट्रेंड के चलते इस युवक ने भी इसको ट्राई किया लेकिन इसका एक्सपेरिमेंट इस पर एक्सपेरिमेंट बन गया। इसके ओवर एक्टिंग डांस को फिलहाल खूब शेयर किया जा रहा है।

Created On :   1 Sept 2017 1:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story