VIRAL VIDEO: दो सांडों के बीच फंसा आदमी, CCTV ने खोला राज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर आवारा पशुओं के आतंक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सीसीटीवी फुटैज का है जिसमें एक राह चलता आदमी दो गुस्सैल सांडों के बीच फंस जाता है। उसके बाद का मंजर वाकई भयानक है। बताया जा रहा कि ये वीडियो राजस्थान के हनुमंघाधीन का है।
सामने से मारी टक्कर
सीसीटीवी फुटेज को देखकर वीडियो बनाने वाले भी हैरान हैं। वो बोल रहे हैं कि "सब भगवान की माया है, जिसका समय आ गया उसे कोई नहीं बचा सकता।" खैर ये बात भी उन्होनें सही कही क्योंकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है उसके पहले उन सांडों के सामने बहुत सी गाड़ियां और बाइक सवार गुजरते हैं लेकिन वो जानवर उन्हें कुछ नहीं कहते, लेकिन जैसे ही वो युवक आता है तो सांड के हाव-भाव से लगता है कि जैसे वो उसी के इंतजार में था।
डिवाइडर से जा टकराया
युवक को सामने पाते ही सांड पूरी तेजी से सींगों से उसके सीने पर जोर से वार करता है, जिससे वो वहीं गिर जाता है। इस टक्कर के बाद कुछ देर तक व्यक्ति बैठा रहता है लेकिन फिर देखते ही देखते वो बेहोश हो जाता है, लेकिन वो सांड तब भी वहीं बेखौफ होकर घूम रहा है।
Created On :   17 Oct 2017 3:18 PM IST