- Dainik Bhaskar Hindi
- Ajab Gajab
- Cockroach family was living inside a man's ear, know what happened next
दैनिक भास्कर हिंदी: एक आदमी के कान के अंदर रह रही थी कॉकरोच फैमिली, जानें फिर क्या हुआ आगे.......

डिजिटल डेस्क। हमारे शरीर का हर एक अंग बेहद संवेदनशील होता है। चाहे वो आंख, कान, नाक, हाथ-पांव आदि कुछ भी हो। हमें हमारे शरीर के हर अंग का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि शरीर के किसी भी अंग में कुछ हो जाने से काफी दिक्कतें होती हैं। वहीं बात अगर कान की करें तो एक छोटा सा भी कण अगर कान के अंदर चला जाए, तो खुजली के कारण परेशानी होती है। लेकिन जरा सोचिए कि, अगर किसी के कान में कॉकरोच हो तो फिर उसका हाल क्या होगा। चौंकिए मत क्योंकि ऐसा ही एक डरा देने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल, चीन के एक व्यक्ति को सोते समय दाहिने कान में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसके कान में एक मादा कॉकरोच और उसके दस से ज्यादा जिंदा बच्चे मिले। रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल का ल्वू पिछले महीने ग्वांगडोंग प्रांत के हुआंग जिले के सनेह अस्पताल में डॉक्टरों के पास गया था। अस्पताल के एक ईएनटी (नाक-कान-गले का डॉक्टर) विशेषज्ञ ने कहा कि, 'उसने बताया कि उसका कान बहुत दुखता है, उसे ऐसा महसूस होता है कि, कोई उसके कान को अंदर से खरोंच और खा रहा है। इससे काफी परेशानी हो रही है।
विशेषज्ञ ने कहा, 'मुझे 10 से ज्यादा कॉकरोच के जीवित बच्चे कान के अंदर मिले जो कान के अंदर इधर-उधर घूम रहे थे। उन्होने कहा कि, काले और भूरे रंग वाली मादा कॉकरोच की तुलना में बच्चों का रंग हल्का था और वो छोटे थे। विशेषज्ञ ने ल्वू के कान से चिमटी की सहायता से बड़े शरीर वाली मादा कॉकरोच से पहले एक-एक कर छोटे आकार के बच्चों को बाहर निकाला। अस्पताल के ईएनटी प्रमुख ली जिन्युआन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि, ल्वू को अपने बिस्तर के पास अधूरे भोजन के पैकेट रखने की आदत थी। इसी के चलते कॉकरोच जैसे जीव आकर्षित होते हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रदूषण के कहर से बचने पीएम मोदी के क्षेत्र में भगवानों को पहनाए गए मास्क
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन में एक किसान ने पकड़ा दो मुंह वाला दुर्लभ सांप
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्तर प्रदेश: कचरे की वजह से कुंवारे हैं इस शहर के युवा लड़के
दैनिक भास्कर हिंदी: यदि आपने सपने में इस रंग की बिल्ली देखी है, तो हो जाइए सावधान