OMG! हॉट कपल के सेक्सी मूव्स ने बढ़ाई सबकी हार्टबीट, देखा इस Seductive डांस को ?

Couple doing sexy seductive dance on punjabi song really amazing
OMG! हॉट कपल के सेक्सी मूव्स ने बढ़ाई सबकी हार्टबीट, देखा इस Seductive डांस को ?
OMG! हॉट कपल के सेक्सी मूव्स ने बढ़ाई सबकी हार्टबीट, देखा इस Seductive डांस को ?

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। एक खूबसूरत कपल देखते ही सबका सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बन जाता है और अगर वो कपल अच्छा दिखने के साथ-साथ अच्छा ड़ांस करे तो देखने वालों के वारे न्यारे हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब एक हॉट कपल ने एक पंजाबी गाने "ना जा" पर अपना परफॉरमेंस दिया।

कॉर्डिनेशन के साथ-साथ इंटिमेसी ने ढाया कहर

बेहतरीन डांस के साथ कपल के बीच की इंटीमेसी ने सबका ध्यान अपनी ओर किया। इस वीडियो को देखकर आपके ये डांस काफी आसान लग रहा होगा लेकिन आपको बता दें ये एक काफी मुश्किल डांस फॉर्म है जिसमें बीट के साथ बॉडी मूवमेंट होता है, इसमें अपने पार्टनर से दूरी बनाए बिना डांस करना पड़ता है।

कहां से शुरू हुआ ये डांस फॉर्म

इस वीडियो में ये कपल एक वेस्टर्न डांस परफॉर्म कर रहा है जिसका नाम है किजोम्बा। यूरोपियन देशों में ये एक बेहद प्रचलित डांस फोर्म है। किजोम्बा डांस और इसके स्पेशल म्यूजिक का उद्भव एम्बोला देश में हुआ है । एम्बोला में बोले जाने वाली किम्बोडू भाषा में Kizomba का मतलब है "पार्टी"। किजोम्बा ऐसी डांस फोर्म है जिसमें slow, rhythm पर और अपने पार्टनर के साथ पूरे इमोश्नस के साथ डांस किया जाता है। 1950 से शुरु हुआ किजोम्बा बहुत कम समय में अपने यूनिक स्टाइल के वजह से पूरे विश्व में मशहूर हो चुका है।

Created On :   15 Sept 2017 11:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story