बच्चे ने किया ‘प्यार से वार’ देखें Video
By - Bhaskar Hindi |1 Sept 2017 4:51 AM IST
बच्चे ने किया ‘प्यार से वार’ देखें Video
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कहा जाता है बच्चे नासमझी में कभी-कभी कुछ ऐसा कह जाते हैं कि सामने वालों के होश फाख्ता हो जाते हैं। मोबाइल कैमरे से शूट हुआ मजह 13 सेकेंड का ये वीडियो लोगों को अपनी ओर खींचता है। ये बच्चा इतना छोटा है कि लगता है इसने कुछ ही समय बोलना सीखा है, और कहें सीखा तो सीखा क्या लाजवाब सीखा।
‘जी कहकर जान ले गए’
ये कहावत इस बच्चे पर सच साबित होती नजर आ रही है। इस वीडियो में ये बच्चा अपने प्यारे से अंदाज में अपना गुस्सा जता रहा है। वो वीडियो बनाने वालों से नाराज है और उनसे बात नहीं करना चाहता। देखने से लगता है इस बच्चे की उम्र 1 साल के कुछ ही ऊपर है ,इतनी छोटी उम्र में बच्चे की इतनी साफ जबान कम ही देखने को मिलती है, और ऊपर से उसका ये गजब का अंदाज सबको अपना दीवाना बना रहा है।
Created On :   1 Sept 2017 10:02 AM IST
Next Story