इस देश में दूल्हा-दुल्हन तीन दिन नहीं जाते टॉयलेट
- यहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को टॉयलेट के लिए नहीं जाने दिया जाता।
- इंडोनेशिया ये एक ऐसा देश है जहां शादी के बाद यह अजीबो-गरीब रस्म निभाई जाती है।
डिजिटल डेस्क,इंडोनेशिया। शादियों को लेकर अलग-अलग देशों में भिन्न-भिन्न प्रकार के रीति-रिवाज होते हैं। कहीं शादी बड़े धूम-धाम के साथ शानों-शौकत से की जाती है, तो कहीं बड़े ही शांत महौल में शादी संपन्न कराई जाने का रिवाज है, तो कहीं दुल्हन पाटे के ऊपर मंडप में लाई जाती है। लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां की रस्में-रिवाज बहुत ही अजीबो-गरीब हैं। यहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को टॉयलेट के लिए नहीं जाने दिया जाता।
जैसा कि आप देख रहें कि शादियों का सीजन शुरु हो चुका है तो आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर शादी को लेकर एक अलग ही प्रकार की प्रथा प्रचलित है।
जी हां उस देश का नाम है इंडोनेशिया ये एक ऐसा देश है जहां शादी के बाद यह अजीबो-गरीब रस्म निभाई जाती है। यहां के टीडॉन्ग समुदाय के लोग इस नियम को बहुत ही महतवपूर्ण मानते हैं। इस समुदाय के लोग इस रस्म को बहुत ही इमानदारी से निभाते हैं। नियम के मुताबिक इस समुदाय में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन तीन दिनों तक टॉयलेट नहीं जा सकते, अगर दूल्हा-दुल्हन टॉयलेट चले जाते हैं तो इसे अपशकुन माना जाता है।
यहां के टीडॉन्ग समुदाय के लोगों का मानना है कि शादी एक पवित्र है और दूल्हा-दुल्हन के टॉयलेट जाने से इसकी पवित्रता भंग हो जाती है, ऐसा करने से वर-वधू अपवित्र हो जाते हैं। इसका एक और कारण है कि लोग जब अपने शरीर का मल त्याग करते हैं, जिसकी वजह से यहां नकारात्मक शक्तियों का वास होता है। यदि शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन शौचालय जाते हैं तो उनका वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ सकता है।
तीन दिनों तक वर-वधू को टॉयलेट नहीं जाने दिया जाता, इसके लिए काफी पहले से तैयारियां की जाती हैं। शादी के बाद वर-वधू के खान-पान का खास ख्याल रखा जाता है, ताकि उन्हें किसी तरह की तकलीफ न हो इसके लिए दोनों परिवार के लोग साथ ही रहते हैं।
Created On :   9 Dec 2018 7:19 PM IST