क्यों इस जगह आकर कुत्ते कर लेते हैं सुसाइड?

क्यों इस जगह आकर कुत्ते कर लेते हैं सुसाइड?

डिजिटल डेस्क ।  इंसानों के खुदकुशी करने की खबरें तो आपने कई दफा सुनी और पढ़ी होंगी, लेकिन क्या कभी कुत्तों के सुसाइड करने की बात सुनी है? अगर नहीं सुनी तो आज हम आपको कुत्तों के आत्महत्या करने के बारे में बताएंगे, जहां हर साल कई कुत्ते आत्महत्या कर लेते हैं। दरअसल, स्कॉटलैंड के डंबार्टन के नजदीक बसे मिल्टन गांव में एक ब्रिज है। इस ब्रिज से कूदकर हर साल कई कुत्ते आत्महत्या कर लेते हैं। ऐसा माना जाता है कि ये ब्रिज कुत्तों को आत्महत्या के लिए अपनी ओर आकर्षित करता है। बता दें कि 60 के दशक से अबतक इस ब्रिज से कूदकर करीब 600 कुत्ते खुदकुशी कर चुके हैं। 


 

Created On :   19 Sept 2018 1:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story