कैंसर के मरीजों के लिए 30 लोगों ने दान किए अपने लंबे बाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को दीमापुर ( नागालैण्ड ) में कैंसर रोगियों के लिए विशेष दान अभियान में 30 लोगों ने अपने बाल दान किए। "हेयर फॉर होप इंडिया" नाम के इस अभियान को नॉर्थ इस्ट क्षेत्र में कैंसर रोगियों के लिए चलाया गया। इस अभीयान में एकत्रित हुए बालों की मदद से कैंसर मरीजों के लिए विग तैयार की जाएगी। चुनौतीपूर्ण कीमोथेरेपी रोगियों को ये विग दान में दी जाएगी। इसे बाद में बेंगलुरु में प्रोसेसिंग के लिए भेजा जाएगा।
अमीन ने की इस अभीयान की शुरूआत
अमीन जामिर जिन्होनें इस अभीयान की शुरूआत की उन्होनें बताया कि उनकी मां कैंसर से पीड़ित थी। अपनी मां को खो देने के बाद बाकि मरीजों की मदद करने का विचार उनके दिमाग में आया था।
नरोला लोंगचारी ने सुनाई अपनी दास्तां
अपनी कहानी बताते हुए, एक कैंसर मरीज रह चुकि अहिंसा झिमोमी ने कहा कि वो भी अपने जीवन में इन सभी चीजों से गुजर चुकि है। झिमोमी कैंसर सपोर्ट ग्रुप की अध्यक्ष और संस्थापक हैं। कीमोथेरेपी को याद करते हुए, एक और कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी से गुजर चुकि नरोला लोंगचारी ने कहा कि उनके लिए भी बालों को खो देना चुनौतीपूर्ण और दर्दनाक था।
प्रमाण पत्र से किया सम्मानित
महिलाएं, मां, युवा लड़कियां और एक जवान आदमी ने अपने बालों को इस अभीयान में दान दिया और इस कार्यक्रम में आजीवन दान के लिए अपने आप को वचनबद्ध किया। हेयर फॉर होप द्वारा सभी दान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
Created On :   28 May 2018 7:50 AM GMT