ऑटो पर चढ़ कर सवारी करते डॉग का वीडियो वायरल, यहां देखे VIDEO
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। इन दिनों एक प्यार सा डॉग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आप सोच रहे होगें डॉग में ऐसी क्या खास बात है तो आपको बता दें खास ये डॉग ऑटो के अंदर नहीं बल्कि उसकी छत पर सवारी कर रहा है। ये वीडियो मुम्बई का है, RJ मलिश्का ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, और साथ ही बता दे यें ट्रेंडिग में टॉप पर चल रहा है।
‘सुल्तान’ की बादशाहत
अब भई जब नाम ही सुल्तान हो गया शौक तो बड़े होने ही थे। दरअसल, ये डॉग ऑटो ड्राइवर का ही पालतू है। इसने बचपन से ये सीखा है और ये इसके सैर पर जाने का एक तरीका है। वैसे ये नजारा इतना हैरानी भरा है कि मलिश्का भी खुद इसे देख कर हैरान नजर आई और उन्होनें इसका वीडियो बना कर रख लिया।
‘बोल्ट’ की दिलाई याद
बोल्ट फिल्म तो हर किसी ने देखी होगी जिसमें हूबहू सुल्तान जैसा दिखने वाला डॉग खुद को सुपर हीरो समझता है और दुश्मनों से टक्कर लेता है। तो आज आपको मिलवाए देते हैं, हमारे देसी बोल्ट से। ये वीडियो देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि ये डॉग मिशन पर जा रहा है।
The coolest thing I saw last night in #Mumbai.Wo hai Sultan. My city is full of surprises
Created On :   14 Oct 2017 9:32 AM IST