अद्भुत: महज 3 साल की उम्र में मोटरसाइकिल चलाने में माहिर बच्चा

Have u seen 3 year old kid riding a  bike , watch video
अद्भुत: महज 3 साल की उम्र में मोटरसाइकिल चलाने में माहिर बच्चा
अद्भुत: महज 3 साल की उम्र में मोटरसाइकिल चलाने में माहिर बच्चा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अगली पीढ़ी हमेशा वर्तमान से दो कदम आगे रहती है, फिर चाहे कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की बात हो या कुछ नया करने की। आप अभी का उदाहरण ले लीजिए, बच्चे बोलना बाद में सीखते हैं, रिमोट से टीवी चैनल चेंज करना और स्मार्ट फोन को इस्तेमाल करना पहले सीख जाते हैं। और ये किसी एक बच्चे की बात नहीं कि जा रही है ये आजकल हर घर की कहानी बन गया है।

2 फीट का  महारथी बना Motorcycle राइडर

छोटी उम्र में बच्चों को प्लास्टिक की साइकिल दी जाती है जिससे वो बैलेंस बनाना सीख ले ,क्योंकि माना ये जाता है कि बच्चे में बड़े होकर मन डर आ जाता है जिससे वो जल्दी कुछ नहीं सीख पाता। इसीलिए उसको बचपन से ही साइकिल के भय से मुक्त कर दिया जाता है। लेकिन इस बच्चे ने तो डर की परिभाषा ही बदल दी और इस वीडियो में आप देख सकतें हैं कि कैसे बेखौफ बच्चा इतनी रफ्तार में बाइक चला रहा है, हालांकि ये बात अलग है कि ये बाइक बच्चों के लिए ही मॉडिफाइड और उनकी लम्बाई के हिसाब से ही है।

Created On :   16 Sept 2017 5:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story