हवाई में ज्वालामुखी विस्फोट, लोगों ने इलाका खाली किया

हवाई में ज्वालामुखी विस्फोट, लोगों ने इलाका खाली किया

डिजिटल डेस्क, हवाई। हवाई के किलाउआ ज्वालामुखी में हुए विस्फोट के बाद लगभग 1700 लोगों को इलाका खाली करने के लिए कहा गया है। विस्फोट से निकला लावा जंगलों से होते हुए क्षेत्र की सड़कों तक फैल गया है जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। 

हवाई काउंटी के अधिकारियों ने बताया है कि बिग आइलैंड पर पहोआ शहर के पास लीलानी एस्टेट्स में एक दरार से भाप और लावा निकल रहा है। उनका कहना है कि फिलहाल विस्फोट जारी रहेगा और पक्के तौर पर ये नहीं बताया जा सकता कि इस ज्वालामुखी से कितने दिनों तक लावा ऐसे ही निकलता रहेगा। सुरक्षा अधिकारियों ने लोगों को इलाके से सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया है।

स्थानीय टेलीविजन पर दिखाए गए फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि इस दरार से लावा किस तरह उबलकर बाहर निकल रहा है। ड्रोन की मदद से ली गई एरियल फुटेज में जंगल के बीचों बीच से लावा निकलता दिखाई दे रहा है। आस-पास के माहौल में सल्फर और जलते पेड़ों की गंध फैल गई है। 

Created On :   4 May 2018 8:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story