यहां न्यू बोर्न बेबी के लिए होती है ग्रेजुएशन सेरेमनी, मिलती है कैप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बच्चे का दुनिया में आना उसकी मां के लिए सबसे अनोखा पल होता है, लेकिन प्रीमैच्योर बेबी उसी मां की नींदे उड़ा देता है। उसका सुरक्षित रहना डाॅक्टर्स के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता। ऐसे ही पलों को संजोने के लिए अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना प्रांत के कैरोमॉन्ट रीजनल मेडिकल सेंटर में प्रीमैच्योर बच्चे जब इंटेसिव केयर से बाहर आते हैं तब उनके लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी ऑर्गनाइज की जाती है। इसे कुछ नर्सें मिलकर आयाेजित करती हैं।
ग्रेजुएशन कैप
प्रीमैच्योर बच्चों की जिंदगी को सेलिब्रेट करने के लिए लगातार ऐसे समारोह आयोजित किए जाते हैं। जब ये नवजात शिशु नियोनेटेल इंटेंसिव केयर यूनिट से बाहर आते हैं तब उन्हें ग्रेजुएशन कैप और पोट्रेट दिए जाते हैं।
29 हफ्ते में पैदा हुआ था बच्चा
इसकी सेरेमनी की शुरुआत एक नर्स ने एक 29 हफ्ते में पैदा हुए बच्चे के साथ समय बिताने के बाद की थी। जब वह बच्चा डिस्चार्ज हुआ तब अस्पताल के लोगों ने एकत्रित होकर नाच-गाना किया और उसे ग्रेजुएशन कैप दी। तब से ये सेरेमनी मनाने की प्रथा चल पड़ी।
Created On :   20 Sept 2017 11:35 AM IST