ATM के बाहर लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे घोड़े
डिजिटल डेस्क, वर्धा, महाराष्ट्र। अक्सर देखा जाता है कि लोग एक दूसरे के पहले एटीएम के अंदर जाने की जुगत भिड़ा रहे होते हैं। सभी को पैसे निकालने की जल्दी रहती है। कई बार मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए ग्राहक अंदर चले जाते हैं। कुछ लोग ये भी नहीं समझते कि इससे किसी को परेशानी भी हो सकती है। जबकि एटीएम के अंदर साफ निर्देश लिखे होते हैं कि मोबाइल का इस्तेमाल न करें। इससे दूसरों का समय खराब होता है। ये थी कुछ खास बातें जिनका ध्यान रखना जरूरी होता है।
एटीएम के बाहर कतार में सभी को अपनी बारी का इंतजार करना होता है। ऐसे में इस तस्वीर को देखकर इतनी शिक्षा तो ली जा सकती है कि कम से कम एटीएम के बाहर लाइन में ही खड़ें होना चाहिए। हालांकि ये तो जानवर हैं, इन्हें क्या पता इंसानी कायदे, फिर भी इनसे पेशेंस यानी धैर्य की सीख भी ली जा सकती है।
एक के पीछे एक खड़े थे घोड़े
नोटबंदी के दौरान लोगों को लंबी कतारों में खड़े होकर काफी परेशानियां महसूस हुई। इतिहास की इस बड़ी घटना को एक साल बीत गया। फिलहाल इस मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनो आरोप प्रत्यारोप की सियासत में मशगुल हैं। लेकिन सियासी उठापटक से कोसों दूर सेलू के हिंगणी स्तिथ एटीएम का नजारा सबसे अलग ही रहा। कैनरा बैंक के एटीएम के बाहर घोड़ों को कतार में खड़े देखा गया। शनिवार दोपहर 4 बजे दो घोड़े एटीएम के सामने एक के पीछे एक खड़े हो गए। लग रहा था मानो पैसा निकालने आए हों। वो अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
कैमरे में कैद खास तस्वी
घोड़े एटीएम के बाहर काफी देर तक खड़े थे। जिन्हें हटाने के लिए कैनरा बैंक के प्रबंधक को अपनी केबिन से बाहर आना पड़ा। वहां लोगों को परेशानी न हो इसलिए एटीएम के सामने खड़े घोड़ों को हटाया गया। हालांकि इसके के लिए वहां मौजूद लोगों की मदद भी ली गई। इसी बीच भास्कर न्यूज के कैमरे में ये तस्वीर कैद हो गई। जो अपने आप में बिल्कुल अलग है।
Created On :   12 Nov 2017 6:52 PM IST