सावधान- ये आपके साथ भी हो सकता है, सब्जी वाले ने कुछ ऐसे ठगा इस आदमी को !
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आजकल के चोर और ठग एक अलग ही लेवल के हैं। ठगी, धोखाधड़ी, चोरी-चकारी तो मानो लोगों की नस-नस में बस गई है। ऐसे में आम जनता को सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। अगर आप घर के छोटे कामों के लिए भी जाएं तो होशियार रहें क्योंकि लोगों ने चोरी करने के नए तरीके खोजने में महारत हासिल कर ली है। आप को पता भी नहीं चलेगा कि कब आपको चूना लग गया।
ठगी का ये नया अंदाज देखकर सब है हैरान
वीडियों में आप देख सकते हैं कि आपकी चुनी हुई सब्जी को सब्जीवाले ने कैसे मिनटों में खराब सब्जी के साथ बदल दिया। ये काई पहला मामला नहीं है ऐसे मामले रोज ही देखने को मिल जाते हैं। आए दिन ही हम रोजमर्रा के छोटे-छोटे कामों में ठगे जातें हैं और हमे एहसास भी नहीं होता है। ध्यान से देखिए कैसे ग्राहक को बातों में लगाकर सब्जी वाले ने पहले से बनाकर रखी थैली के साथ उसकी चुनी हुई सब्जी को बदल दिया।
इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और जो भी इसको देख रहा है वो हैरान है और परेशान है कि कहीं वो भी तो इस तरह की ठगी का शिकार नहीं हो गए हैं।
Created On :   2 Sept 2017 9:20 AM GMT