सांप ने एक-एक कर दिया बच्चों को जन्म, वायरल हुआ video
By - Bhaskar Hindi |1 Sept 2017 11:46 AM IST
सांप ने एक-एक कर दिया बच्चों को जन्म, वायरल हुआ video
डिजिटल डेस्क,जयपुर। बचपन से हम सभी सुनते आए हैं कि सांप अंडा देते हैं, जिनमें से बाद में बच्चे पैदा होते हैं। लेकिन अगर हम आपको कहें कि सांप की कोख से बच्चा पैदा हुआ तो आप मानने से इंकार कर देंगे। इसलिए हम आपको दिखाते हैं एक ऐसा रेयर वीडियो जो आपके इस भ्रम को दूर कर देगा।
तड़पती हुई कोबरा बनी मां
ये वीडियो जयपुर के अचरोल टाउन के पास कुछ बच्चों ने शूट किया है। जिसमें ये कोबरा एक के बाद एक लगभग 14 बच्चे पैदा करती है और बेबी स्नैक अपनी मां की कोख से बाहर आते ही इधर उधर रेंगने लग जाते हैं।
Created On :   1 Sept 2017 12:23 PM IST
Next Story