- Dainik Bhaskar Hindi
- Ajab Gajab
- Love Triangle: Two tigers clash in a tigress's love, video viral
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रेमरोग: बाघिन के इश्क में आपस में भिड़े दो बाघ, वीडियो वायरल

हाईलाइट
- बाघिन के इश्क में जमकर भिड़े दो बाघ भाई
- बाघों के दंगल का वीडियो हो रहा वायरल
- रणथंभौर नेश्नल पार्क में बाघ-बाघिन का लिंगानुपात असंतुलित
डिजिटल डेस्क, सवाई माधोपुर। 'ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।' आपने हमेशा सुना होगा कि इश्क में इंसान एक-दूसरे की जान लेने के लिए उतारू हो जाते हैं। लेकिन इस बार इंसानों की नहीं बल्कि दो बाघों के बीच इश्क पर लड़ाई हुई है। जिनकी भिड़ंत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल लव ट्राय एंगल के चलते राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर नेश्नल पार्क में एक बाघिन के प्रेम में दो बाघ भाई आपस में दंगल कर बैठे। बाघों की लड़ाई का वीडियो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रवीन कासवान ने ट्वीट के जरिए शेयर किया है।
That is how a fight between #tigers looks like. Brutal and violent. They are territorial animals & protect their sphere. Here two brothers from #Ranthambore are fighting as forwarded. (T57, T58). pic.twitter.com/wehHWgIIHC
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) October 16, 2019
जानकारी के मुताबिक रणथंभौर नेश्नल पार्क में बाघ और बाघिन का लिंग अनुपात असंतुलित हैं। ऐसे में दो बाघिन का किसी बाघिन के लिए लड़ना आम और स्वाभाविक है। इसके अलावा पार्क में नर बाघों की संख्या भी रणथंभौर नेश्नल पार्क की क्षमता से अधिक बढ़ गई है। जानकारी है कि दोनों बाघ भाइयों की इस लड़ाई से पहले भी इसी महिने की शुरूआत में एक बाघ वर्चस्व की लड़ाई में अपनी जान गंवा बैठा। बता दें कि रणथंभौर का दायरा 1700 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। जिसमें कुल 62 बाघ-बाघिन हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ओडिशा चिड़ियाघर में सफेद नर बाघ सुभ्रांशु की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: व्हाइट टाइगर सफारी में शेरनी ने जन्मे 3 शावक, एक की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: पेंच टाइगर रिजर्व - पहले ही दिन नजर आई बाघिन की पूरी फेमिली- कई रास्तों पर भरा है पानी
दैनिक भास्कर हिंदी: टाइगर साहेबराव की सर्जरी, शीघ्र लगेगा कृत्रिम पंजा, शिकारियों के जाल में फंसकर हो गया था घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: War Review: रोंगटे खड़े कर देंगे टाइगर-ऋतिक के एक्शन्स, इमोशन और लोकेशन भी जीत लेंगे आपका दिल