कार से इतना प्यार कि SEX करने में भी परहेज नहीं, जानिए इस शख्स के बारे में

man falls in love with his car and even has sex with the vehicle because of medical condition
कार से इतना प्यार कि SEX करने में भी परहेज नहीं, जानिए इस शख्स के बारे में
कार से इतना प्यार कि SEX करने में भी परहेज नहीं, जानिए इस शख्स के बारे में

डिजिटल डेस्क, लंदन। दीवानगी किसी को भी जुनूनी बना देती है। कुछ यही हाल  डारियस मोंटी का है। दरअसल 35 साल के शख्स को अपनी ही जैगुआर कार से इतना प्यार हो गया है। कि उसके सिवा उसे कुछ और दिखता ही नहीं है। इतना ही नहीं वो कार को सिर्फ प्यार ही नहीं करता बल्कि उसके साथ SEX भी करता हैं।     

कौन है ये शख्स

लंदन के 35 साल के डारियस मोंटी एक पब मालिक हैं। वो अपनी जैगुआर कार से बहुत प्यार करते हैं। इतना ही नहीं मोंटी ने अपनी लग्जरी कार का नाम "गोल्डी" रखा है। डारियस का कहना है कि जब से उन्होंने ये कार खरीदी है वो पागलों की तरह उसे प्यार करतें हैं। इस कार के साथ उनका एक अनोखा रिश्ता है। 

मेकैनोफीलिया से पीड़ित है डारियस
ये सब सुनकर कोई भी डारियस को पागल ही समझेगा,पर ऐसा इसलिए है क्योंकि मोंटी एक Sexual disorder से पीड़ित हैं। मोंटी को मेकैनोफीलिया नाम की बीमारी है। इस बीमारी में पीड़ित निर्जीव वस्तुओं से प्यार करते हैं और उन वस्तुओं के प्रति अट्रैक्शन भी महसूस करता हैं।

मोंटी का कहना है "मैं किसी से उम्मीद नहीं करता कि वो मुझे या इस बात को समझें, क्योंकि इसे समझना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसे मैं खुद ही समझ नहीं पाता हूं। मैंने कभी नहीं चाहा कि ऐसा हो, लेकिन मुझे कार से प्यार हो गया। मैं उसे देखकर पागल हो जाता हूं, मुझे उसके साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है, और वो मेरे लिए बहुत मायने रखती है। ऐसा नही है कि मोंटी की लाइफ में कभी कोई लेडी लव नही रहा। उनकी एक गर्लफ्रेंड हुआ करती थी। लेकिन गोल्डी के आने के बाद मोंटी को गोल्डी से बेइंतेहां प्यार हो गया।

कब हुए कार के प्रति आकर्षित

कार खरीदकर लाने के बाद मोंटी को अचानक ही अहसास हुआ कि वो आकर्षित हो रहे हैं। "कार का कलर, और उसके परफेक्ट कर्व्स देखकर मैं पागल हो रहा था। लेकिन मैंने उन सब बातों को अनदेखा कर दिया। लेकिन मैं अपनी गर्लफ्रेंड से बहाना बनाकर  कार के पास गया।  ये फीलींग्स मेरे लिए बिल्कुल नई थीं। और तब मैंने पहली बार मेरे कार के साथ SEX किया था । बाद मुझे शर्मिंदगी हुई, कि मैंने ये क्या किया। बाद में मैंने इस कंडीशन के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया और पाया कि इसे मिकैनोफीलिया कहते हैं। और ये जाना कि बहुत से लोग कार, बाइक और प्लेन के प्रति ये आकर्षण रखते हैं। पर मेरे लिए ये एक्सेप्ट कर पाना बहुत मुश्किल था। "

"सच कहूं  तो अब अपनी गर्लफ्रेंड से ज्यादा कार के साथ SEX करने में मजा आने लगा था। और जब मैंने गर्लफ्रेंड को ये बात बताई तो उसने मुझे छोड़ दिया"। लोगों को जब मोंटी की बीमारी के बारे में पता लगा तो उन्होंने उसका मजाक बनाया और उसे मनोवैज्ञानिक से मिलने की सलाह दी। हालांकि मोंटी का मानना है कि अगर मैं किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा हूं तो इससे लोगों को क्या परेशानी है। फिलहाल मोंटी गोल्डी के साथ बहुत खुश हैं। पर ऐसा नहीं हैं कि वो सिर्फ गोल्डी के साथ ही रहना चाहता हैं। वो उससे शादी भी करना चाहता हैं और एक नार्मल लाइफ जीना चाहता  है। 

Created On :   2 Aug 2017 4:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story