Oh no! लड़के ने धोखा दिया,तो गुस्साई लड़की ने बीच बाजार ये कर दिया, देखें video
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ‘प्यार’ ढाई अक्षर का ये शब्द देखने में बहुत छोटा है लेकिन इसके मायने बहुत बड़े हैं। मां-बाप, भाई-बहन प्यार सभी में होता है लेकिन जब ये शब्द एक लड़का और लड़की के बीच इस्तेमाल हो तो इसका एक अलग ही अर्थ निकल कर आता है ।
ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में ‘प्यार‘ के ऊपर ही बनाई जाती हैं क्योंकि हमारा युवा उन्हें ही सबसे खुश होकर देखता है। कभी कभी तो ये भी कहा जाता है कि बॉलीवुड प्यार करना सिखाता है लेकिन इसमें कोई दोहराय नहीं कि प्यार निभाना समय ही सिखाता है।
प्यार में दिया धोखा तो लड़की ने बीच बाज़ार किया ये हाल
प्यार करने की कहानी तो आपने कई बार देखी होगी लेकिन धोखे की कहानी हम आपको दिखाते हैं कि रियल लाईफ में धोखा देने से आपकी क्या हालत हो सकती है। देखिए ये वीडियो जिसमें ये लड़की लड़के को इस लिए तमाचे जड़ रही है क्योंकि उसने उसका विश्वास तोड़ा है।
Created On :   13 Sept 2017 9:52 AM IST