इतनी खुशी से बच्चे ने खाया थप्पड़, सब हंस-हंस के हो गए लोट-पोट, देखें वीडियो
डिजिटल डेस्क,भोपाल। थप्पड़ की बात करते ही अक्सर बच्चे मार पड़ने के पहले ही रोना शुरु कर देते हैं जो कि वाजिब भी है। आखिर कौन चाहेगा कि उसे मार पड़े, लेकिन एक बच्चा ऐसा है जो थप्पड़ को खाने की तरह खुशी से खा जाता है, और सिर्फ खाता नहीं बकायदा चबा जाता है।
खुद मार खाकर दूसरों को हंसाया
इस बात को सभी स्वीकार करेंगे कि इस बच्चे ने मार जरुर खायी लेकिन खुद मार खाकर वो दूसरों को हंसा रहा है। दरअसल इस वीडियो में बच्चे की उम्र काफी कम है। इस बच्चे ने सीखना शुरु ही किया है कि उसके परिजनों ने उसे खाना कैसे खाते हैं ये सिखा दिया और बच्चे ने उसे सीखा और याद भी रखा। बच्चे के इस बात का उसके परिजनों ने वीडियो बना लिया और थप्पड़ को भी उसे खाने की तरह खिला दिया।
वायरल हुआ वीडियो
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे अपलोड होने के बाद लगभग 17 करोड़ देख चुके हैं। इस प्यारे बच्चे की नादानी और मासूमियत सबके चेहरों पर मुस्कान ला रही है।
Created On :   17 Sept 2017 3:47 PM IST