चतुर्थी पर भगवान गणेश को चढ़ा 126 किलो का मोदक

चतुर्थी पर भगवान गणेश को चढ़ा 126 किलो का मोदक

 

डिजिटल डेस्क । गणेश चतुर्थी के अवसर को और अधिक विशेष बनाने के लिए, पुणे में दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिर में भगवान गणेश को 126 किलोग्राम मोदक चढ़ाया गया।जितना विशाल यह मोदक है उतनी ही खूबसूरती से इसे बनाया और सजाया भी गया है। मावे, ड्राई फ्रूट्स, चांदी और सोने की परत का इस्तेमाल कर इस मोदक को बनाया गया है। मोदक को महा प्रसाद के रूप में जाना जाता है। पूजा के पूरा होने के बाद प्रसाद को लोगों के बीच बांटा जाएगा। इसे बनाने में 4 से 5 घंटे लगे। वहीं 8 से 10 लोगों ने मिलकर इसे तैयार किया है। 



 

Created On :   14 Sep 2018 8:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story