नए नियम के तहत कुत्तों को न घुमाने पर यहां देना होगा 1 लाख 91 हजार रुपए का जुर्माना

People will have to pay a fine of 1 lakh 91 thousand rupees if the dogs do not roam here
नए नियम के तहत कुत्तों को न घुमाने पर यहां देना होगा 1 लाख 91 हजार रुपए का जुर्माना
नए नियम के तहत कुत्तों को न घुमाने पर यहां देना होगा 1 लाख 91 हजार रुपए का जुर्माना

डिजिटल डेस्क,ऑस्ट्रेलिया। कई लोंगो को घर में जानवर पालना अच्छा लगता है किसी को कुत्ते पालने का शौक होता है तो किसी को बिल्ली पालने का। अब जानवर पालने को शौक है तो उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी लेनी पड़ती, तभी अक्सर सड़कों पर लोगों को अपने कुत्तों को टहलाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन कभी-कभी किसी कारण के चलते या समय न होने के कारण लोग ऐसा नहीं भी कर पाते  इसलिए कुत्तों के लेकर ऑस्ट्रेलिया में एक कानून बनाया गया है, इस नए कानून के बारे में सुनकर आपको काफी अजीब लगेगा।

 

Created On :   30 Sept 2019 6:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story