''रेड वाइन फाउंटेन'' बना है झरना, यहां नल से भी निकलती है शराब
डिजिटल डेस्क, अबरुज्जा। शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है, लेकिन कई देशों में तो स्पेशल वाइन क्लब खोले गए हैं। ऐसे क्लब्स की सजावट में वाइन बाॅटल्स का ही यूज किया जाता है, लेकिन निश्चित रूप से अब तक किसी ने भी वाइन फाउंटेन के बारे में नही सोचा होगा, यहां ये भी कहा जा सकता है कि जो चीज हम सोच रहे होते हैं उसे कहीं कोई और कर चुका होता है। आज आपको एक ऐसे फाउंटेन के बारे में बताया जा रहा है। जिससे हर वक्त वाइन निकलती रहती है। इसका नाम है रेड वाइन फाउंटेन।
फ्री में वाइन का मजा
यह अनोखा वाइन फाउंटेन रोम के इटालियन शहर अबरुज्जा में बना है। इससे 24 घंटे शराब निकलती रहती है। ये विजिटर्स के लिए हर वक्त खुला रहता है। किसी भी वक्त यहां आकर वाइन का मजा लिया जा सकता हैं वह भी फ्री में।
स्पेशियली टूरिस्टों के लिए
रोम के कैंटीना डोरा सर्चेस ने स्पेशली ये टूरिस्टों के लिए ओपन किया है। यहां आने वालों को भी इस फाउंटेन को देखकर आश्चर्य होता है। वे यहां किसी भी समय शराब का मजा ले सकते हैं और उन्हें पैसे देने की भी जरूरत नही है। डोरा सर्जेस में ऐसे सिंक भी हैं जहां नल चालू करते ही वाइन निकलने लगती है।
यहां मिलती हैं अनेक वैरायटी
इटली में रेड वाइन की अनेक वैरायटी मिलती हैं, जो मुख्य रूप से इस फाउंटेन के आसपास ही मिल जाती हैं। बताया जाता है कि इससे पहले भी रोम में वाइन फाउंटेन खोले जा चुके हैं, लेकिन डोरा सर्चेस की खासियत है कि यहां नल के अलावा बाहर की ओर झरना भी बनाया गया है। जहां से भी शराब गिरती रहती है। रेड वाइन फाउंटेन को बनाया भी सबसे अलग तरीके से किया गया है। जिसकी वजह से ये लाेगों को अाैर भी अट्रैक्ट करता है।
Created On :   9 Nov 2017 12:17 PM IST