बर्फीली वादियों में 'मणिदर्शन', माउंट कैलाश का VIDEO वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैलाश मानसरोवर की यात्रा अति पवित्र व कठिन मानी गई है। यहां अद्भुत नजारे अविस्मरणीय होते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसे भी दृश्य दिख जाते हैं, जिनके बारे में सिर्फ कल्पना ही जा सकती है। ऐसे ही एक नजारे का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।
अद्भुत नजारा
इस वीडियो में सूर्योदय का अद्भुत नजारा देखने मिल रहा है। जिसे मणिदर्शन कहा जाता है। पहाड़ के पीछे से निकलने वाले इस सूर्य की आभा देखते ही बनती है। ये वास्तव में एक चमकती हुई मणि के समान ही दिखाई देता है, जो किसी पहाड़ पर रखी हुई है।
जय भोलेनाथ की गूंज
बर्फीली वादियों में मणिदर्शन के लिए भक्त पहले से ही खड़े हो जाते हैं। हर-हर महादेव, जय भोलेनाथ की गूंज से वादियां गुंजायमान हो उठती हैं। कहा जाता है कि यह नजारा इतना खूबसूरत होता है कि देखने वाले उस पल को हमेशा के लिए कैद कर लेना चाहते हैं। कैमरे में कैद ऐसे ही पलों को इस वीडियो में देखने मिलेगा।
Created On :   23 Sept 2017 9:52 AM IST