ट्रैक्टर में समंदर के गोते, आपने कहीं नहीं देखा होगा ऐसा स्विमिंग पूल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग स्विमिंग पूल में तैरते नजर आ रहे हैं, लेकिन अन्य स्विमिंग पूल से ये पूल एकदम ही जुदा है। क्योंकि वीडियो में दिख रहे लोगों ने यह स्विमिंग पूल एक ट्रैक्टर की ट्रॉली में ही बनाया है। पूल के लिए उन्होंने खासे इंतजाम भी कर रखे हैं, जिसकी वजह से इसका पानी भी नीचे नहीं गिर रहा है और वे स्विमिंग का मजा भी ले रहे हैं। ज्यादा आश्चर्य की बात ये है कि इस दौरान ट्रैक्टर बाकायदा चलाया जा रहा है।
ऊबड़.खाबड़ रास्ते
गांव के पथरीलेए ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर जैसे-जैसे गाड़ी बढ़ती हैए वैसे-वैसे रोमांच भी बढ़ता जाता है। जितनी बार ट्रैक्टर को झटका लगता है कि उतनी बार पानी की चेहरे को छूती हुई लहरें उठती हैं।
अच्छे खासे लाइक्स
इन लोगों की खुशी देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इन्हें इस छोटे से स्विमिंग पूल में समंदर में गोते लगाने जैसा अनुभव हो रहा है। इस वीडियो ने अब तक अच्छे खासे लाइक्स बटोर लिए हैं, हालांकि ये कहां शूट किया गया है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
Created On :   22 Aug 2017 8:21 AM IST