इस कपल ने महज 40 हजार में कर डाली शादी, सुनकर हैरान हुए लोग, शादी के तरीके की, की तारीफ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। शादी के एक दिन को खास बनाने के लिए लोग लाखों रुपय खर्च कर देते हैं। महंगी ड्रेस, वेन्यू-मेन्यू से लेकर मेहमानों के स्वागत के लिए इतने तामझाम किए जाते हैं । लोगों के लिए शादी अपना स्टेटस दिखाने एक जरिया बन चुकी है। पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो शादी को दो लोगों के बीच का संबंध और केवल परिवार की खुशी से जोड़कर देखते हैं। साथ ही हद से ज्यादा दिखावा फीज़ूल खर्चा मानते हैं।
एक कपल ने सोचा किीफीज़ूल खर्च को बढ़ावा न देकर सीमित दायरे में शादी की जाए और ये आइडिया लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस थॉट के साथ लॉस एंजिल्स के जोएल ब्रोकनब्रू और कियारा ने 40 हज़ार से भी कम में अपनी पूरी शादी निपटा डाली। क्योंकि वो एक दिन के इस इवेंट पर लाखों खर्च करने को सही नहीं समझते। लोगों ने उनके इस कदम को खूब सराहा और आगे इसे अपनाने पर ज़ोर दिया।
ऑनलाइन ऑर्डर कर ली शादी की ड्रेस
शादी की तैयारी के दौरान लॉस एंजिल्स के जोएल ब्रोकनब्रू और कियारा का पूरा ध्यान इस बात पर था की अपनी शादी को किफायती और कम खर्चीला कैसे बनाएं। जिसके लिए सबसे जरूरी था शादी की ड्रेस खरीदना जो दुल्हन के लिए बहुत स्पेशल होती है। इसी को लेकर कियारा ने एक डिजिटल आउटलेट से अपनी ड्रेस मंगाई जिसकी कीमत 3500 रुपए थी। कियारा ने बताया, वो एक ड्रेस पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहती थीं।
लोगों को पसंद आई कपल की सोच
बजट वाली शादी को देख लोग भी बेहद प्रभावित हुए। सबने इस कपल की तारीफ की। जोएल और कियारा की शादी में मेहमानों की संख्या 75 से कम थी, और केवल 30 से 40 करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को ही इन्वाइट किया गया था। लोगों ने कियारा की भी खूब तारीफ की जो सस्ते वेडिंग गाउन में भी खूबसूरत लग रही थी। जोएल और कियारा इस कदम ने कई और लोगों को प्रेरणा देने का काम किया।
Created On :   21 April 2022 1:24 PM IST