#MaxicoEarthquake: रेस्क्यू ऑपरेशन में कुत्ते की बचाई जान, वीडियो वायरल

The moment when a dog rescued from rubble in after earthquake.
#MaxicoEarthquake: रेस्क्यू ऑपरेशन में कुत्ते की बचाई जान, वीडियो वायरल
#MaxicoEarthquake: रेस्क्यू ऑपरेशन में कुत्ते की बचाई जान, वीडियो वायरल


डिजिटल डेस्क,मेक्सिको। मेक्सिको सिटी ने इसी महीने दूसरी बार बड़े भूकंप का सामना किया है। 19 सितंबर 1985 को आए भूकंप की बरसी के दिन ही कुदरत ने ये आपदा दोहराई है। 7.1 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत हो गई और करीब 44 इमारतें ढह गईं। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पुएब्ला प्रांत में 52 किमी नीचे रहा।

रेस्क्यू में बचाई कुत्ते की जान

मेक्सिको सिटी में हर तरफ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। जो बच गया है, वो खुद को खुशनसीब मान रहा है। ऐसे ही किस्मतवालों में से एक है ये डॉग। दरअसल रेस्क्यू के दौरान टीम ने एक ढही इमारत से एक कुत्ते को बचाया। रेस्क्यू में लगातार मिल रहे शवों के बाद जिंदा कुत्ते का मिलना एक उम्मीद की किरण की तरह देखा जा रहा है । कुत्ते को बचाने के बाद सभी लोगों में खुशी और उत्साह देखा गया, इस वीडियो को देख रेस्क्यू टीम के काम और मेहनत को भी सराहा जा रहा है। 

Created On :   20 Sept 2017 10:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story