बाप रे ! टायर फटने के बाद भी 70 KM तक दौड़ाता रहा कार, ऐसी हो गई हालत
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अगर कभी आपकी गाड़ी का टायर पंचर हो जाए या फट जाए, तो उसे आप ज्यादा से ज्यादा कितनी दूर तक लेकर जा सकते हैं? मुश्किल से आधा या एक किलोमीटर या फिर गाड़ी को वहीं पार्क करके मैकेनिक को ढूंढकर लेकर आएंगे। आपके पास इसके अलावा और कोई ऑप्शन भी नहीं है।
लेकिन, अगर हम आपको बताएं कि इस शख्स ने अपनी कार के टायर फट जाने के बाद भी उसे 70 किलोमीटर तक दौड़ाता हुआ ले गया। तो आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा, लेकिन ये सच है। और वो ये कारनामा सिर्फ इसलिए कर पाया, क्योंकि वो एक रेसर था, और रेसर जब भी रेस करने उतरता है, तो उसका बस एख ही सपना होता है कि कैसे भी ये रेस को जीतना है। यही सोच और जज्बा आपको रेसिंग में देखने को मिलता है।
दरअसल, एक रेस के दौरान एक रेसर की कार का पहिया बीच में ही फट गया। वहां पर किसी की मदद नहीं ली जा सकती थी, इसलिए रेसर ने इस कार को तीन पहियों पर ही दौड़ाने का जोखिम उठाया, और जैसे ही ये कार फिनिशिंग लाइन पर पहुंची तब उसकी हालत पूरी तरह से बदल चुकी थी और वो एक खटारा से कम नहीं लगी थी।
Created On :   28 July 2017 2:11 PM IST