डायनासोर को उदास देखकर इमोशनल हुई बच्ची का VIDEO वायरल

this  little innocent girl, start crying after watch cartoon
डायनासोर को उदास देखकर इमोशनल हुई बच्ची का VIDEO वायरल
डायनासोर को उदास देखकर इमोशनल हुई बच्ची का VIDEO वायरल

डिजिटल डेस्क, भोपाल । इन दिनों एक छोटी सी बच्ची की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उसके वायरल होने की वजह भी बच्ची की तरह बहुत प्यारी है। ये बच्ची टीवी देखकर रोती दिखाई दे रही है, इसकी मां भी इस बच्ची की हरकत देखकर खुद को वीडियो बनाने से नहीं रोक पाई।

वीडियो हुआ वायरल

इस बच्ची का वीडियो इन दिनों खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में ये बच्ची ऐनिमेटिड डायनासोर मूवी को देखकर रो रही है और साथ ही साथ ये भी कहे जा रही ये डायनासोर बहुत दुखी है और इसे इसकी मॉम की जरुरत है।

लोगों को भायी बच्ची का ‘मासूमियत’

ये वीडियो कहां का है और इस बच्ची का नाम क्या है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। लेकिन इस बच्ची की मासूमियत जरूर लोगों को पसंद आ रही है।

Created On :   1 Oct 2017 9:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story