- Dainik Bhaskar Hindi
- Ajab Gajab
- This male dancer is doing belly dance better then shakira, video
दैनिक भास्कर हिंदी: शकीरा के ठुमकों को मात देने आया ये Male बेली डांसर, VIDEO वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं कुछ काम ऐसे हैं जो सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही कर सकती हैं,लेकिन ये सोच रखने वाले अक्सर ये भूल जाते हैं कि जब औरतें पुरूषों के कामों में कंधे से कंधा मिलाकर सभी काम कर सकती हैं जो रूढ़ीवादी समाज में केवल पुरूषों ही कर सकते हैं। ऐसे में समाज का पुरूष तबका भी पीछे नहीं है। आजकल पुरूष भी ऐसे काम करने से नहीं चूकते जो स्पेशली महिलाओं के कहे जाते हैं। उनमें एक है बेली डांस।
बेली डांस स्पेसिफ्कली इसलिए क्योंकि बाकि सारे डांस पुरुष करते आएं हैं। फिर चाहे वो भारतीय डांस की कोई क्लासिकल डांस फोर्म क्यों न हो, वहां पुरूषों के लिए भी जगह है लेकिन बेली डांस एकलौता ऐसा नृत्य था जिसे सिर्फ महिलाओं के लिए समझा जाता था, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने सभी को चौंका दिया है, क्योकिं इस वीडियो में न सिर्फ ये युवक बेली डांस कर रहा है बल्कि बेली डांस की क्वीन समझी जाने वाली पॉप गायक शकीरा को भी टक्कर देता नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर छाया
लोगों को ये बात काफी चौंकाने वाली लग सकती है, लेकिन ये एकदम सच है कि ये पुरूष इतना बेहतरीन डांस कर रहा है। लोगों को अपने डांस से हैरत में डालने वाले और पुरुष के बेली डांस से संबंधित टैबू को तोड़ने वाले इस युवक का नाम है जिओलिओ डायलेमी। इस वीडियो को उन्होंने अपने यू्ट्यूब चैनल पर शेयर किया है। आपको बता दें डायलेमी एक प्रोफेशनल डांसर हैं जो इसके अलावा भी कई सारे डांस स्टायल को बखूबी जानते हैं। उन्होंने अपने चैनल पर भी बहुत से डांस वीडियो शेयर किये हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है 'मेरी एक दोस्त ने मेरा बेली डांस देखकर कहा था कि ओह तुम बेली डांस जानते हो। तो क्या तुम शकीरा जैसा बेली डांस कर सकते हो?' तो मैंने कहा क्यों नहीं, मैं कोशिश कर सकता हूं। जिसके बाद मैंने ये डांस ट्राय किया।
आपको बता दें, लोगों को मेल शकीरा काफी पसंद आयी है। यही कारण समझ लीजिए कि इसे अब तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।