इस मंदिर में होती है मुस्लिम महिला की पूजा
टीम डिजिटल.अहमदाबाद. गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के गांव झूलासन में एक हिन्दू मंदिर है, जिसमें एक मुस्लिम महिला की पूजा देवी रूप में की जाती है. यह गांव अहमदाबाद से करीब 40 किमी. दूरी पर स्थित है.
ऐसी मान्यता है कि सैकड़ों साल पहले डोला नाम की एक मुस्लिम महिला ने उपद्रवियों से अपने गांव को बचाने के लिए लड़ाते-लड़ते अपनी जान दे दी थी. मरने के बाद डोला का शरीर एक फूल मे बदल गया था और बलिदान के चलते लोगो ने फूल के ऊपर ही मंदिर बनवा दिया. इस मंदिर की खासियत यह है कि यहाँ कोई मूर्ति नहीं है, यहां केवल एक पत्थर है जिस पर रंगीन कपड़ा ढंका है. जिसकी लोग पूजा करते हैं. इस मंदिर को 'डॉलर माता' का मंदिर भी कहा जाता है, क्योंकि इस गांव के लगभग 1,500 से अधिक निवासी अमेरिका के नागरिक हैं.
गांव के लोग आज भी मानते हैं कि डोला आज भी न सिर्फ उनके गांव की रक्षा कर रही है बल्कि लोगों के दुख और दर्द को भी दूर करती है. आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स जब अंतरिक्ष यात्रा पर गई थी तब इस मंदिर मे एक अखंड ज्योति जलाई थी जो लगातार 4 महीने तक जलती रही थी. मंदिर के निर्माण में लगभग 4 करोड़ का खर्च किया गया था.
Created On :   4 Jun 2017 1:42 PM IST