'बप्पा' की आरती के दौरान पुजारी हुआ आउट आॅफ कंट्रोल, VIDEO वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणपति बप्पा के एक से बढ़कर एक भक्त हैं। कई स्थानों पर ये हमें जब-तब देखने भी मिल जाते हैं, लेकिन इस वीडियो में आपको एक अनोखा ही भक्त देखने मिलेगा, जिसके हाथ में आरती है, किंतु अपनी ही धुन में वह कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहा है। यह वीडियो बंगाल का बताया जा रहा है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आरती की बजाए अनोखा डांस
इस वीडियो में एक पुजारी दिखाई दे रहा है, जिसके हाथ में गणेश पूजन के अवसर पर आरती और घंटी है। वह घंटी बजाता रहा है और बप्पा की आरती करता जा रहा है। थोड़ी ही देर में वह आउट आॅफ कंट्रोल हो जाता है और बप्पा की आरती की बजाए अनोखा डांस करने लगता है। इस दौरान लगभग वह बप्पा का पूजन करना भूल ही गया।
पुजारी की एक्टिविटी
बप्पा की आरती के अवसर पर बैंड पार्टी को भी बुलाया गया है, जो पुजारी का आरती डांस देखकर हंसने लगते हैं। यहां आने-जाने वाले भक्तों को भी पुजारी की एक्टिविटी देखकर हंसी आ जाती है। हालांकि यहां ये भी सही है कि भक्ति का कोई स्वरूप नहीं होता।
Created On :   26 Aug 2017 8:20 AM IST