अजब-गजब : यहां गाजे-बाजे के साथ निकाली बंदर की शव यात्रा
डिजिटल डेस्क,शहडोल। आमतौर आप लोगों ने इंसानों की शव यात्रा निकलते हुए देखी होगी, लेकिन शहडोल में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां लोगों ने एक बंदर की पूरे रीति-रिवाज के साथ शव यात्रा निकाली। ग्रामीणों ने वो सारे रिवाज निभाए जो एक इंसान की अंतिम विदाई के समय किया जाता है।
दरअसल मामला मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली बकहो ग्राम पंचायत का है। जहां के वार्ड नंबर 6 में सोमवार को एक बंदर आ गया था। बंदर पर कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी लगते ही लोगों ने बंदर को कुत्तों से किसी तरह बचाया। ग्रामीण दिन रात उसकी सेवा में लगे रहे।
आखिरकार दो दिन तक जिंदगी से लड़ाई के बाद वो हार गया और उसकी मौत हो गई। खबर लगते ही गांव वालों में मातम पसर गया। इसके बाद गांव के लोगों ने बंदर का अंतिम संस्कार पूरे वैदिक परंपराओं के मुताबिक करने का फैसला किया। गांव वालों ने मृत बंदर को नहलाकर नए केसरिया रंग के कपड़े पहनाएं। और उसके बाद अर्थी को गाजे बाजे के साथ पूरे गांव में घुमाया। अर्थी जिस मार्ग से गुजरी वहां मौजूद लोगों ने फूल अर्पित कर उसकी आत्मा की शांति की कामना की। इसके बाद हनुमान मंदिर के पास भू-समाधि बना दी। लोगों का कहना है कि कि उस स्थान पर हनुमान जी के मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीणों की इस अनूठी पहल की हर जगह तारीफ हो रही है।
Created On :   2 Aug 2017 5:23 PM IST