VIDEO : सांप पकड़ने दौड़ी बेबी गर्ल, आगे जो हुआ वह आपको डरा देगा

A baby girl caught the snake, video goes viral on social media
VIDEO : सांप पकड़ने दौड़ी बेबी गर्ल, आगे जो हुआ वह आपको डरा देगा
VIDEO : सांप पकड़ने दौड़ी बेबी गर्ल, आगे जो हुआ वह आपको डरा देगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपको देखकर आश्चर्य होगा, लेकिन इस वीडियो में जो कुछ दिखाया जा रहा है वह एकदम सच है। इस वीडियो में एक बच्ची सांप को पकड़ने की कोशिश कर रही है, सांप उससे दूर भाग रहा है। वह बार-बार खिसककर उसके पास पहुंचती है और सांप बार-बार उसे डसकर पीछे की ओर भागता है, लेकिन बच्ची बाज नहीं आती और सांप को फिर पकड़ने की कोशिश करती है। 

सांप के बार-बार डसने के बाद भी आखिरकार वह उसे पकड़ ही लेती है, लेकिन सांप भी कहां मानने वाला है। वह गुस्से में आकर उसके गले से लिपट जाता है।  

दरअसल, जिनके घरों में सांप पले होते हैं वे सांप के मुंह से जहर की पोटली निकाल देते हैं। जहर समाप्त होने के बाद ये किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा पाते। हालांकि कई सांपों के फन काफी शक्तिशाली होते हैं। जो बिना जहर के भी निशान छोड़ जाते हैं। इन दिनों वीडियो काफी वायरल हो रहा हैै। 

Created On :   3 Aug 2017 2:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story