Video: जय-वीरू से भी ज्यादा गहरी कुत्ते और कौए की दोस्ती
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आपने आज तक दो इंसानों की सच्ची दोस्ती देखी होगी। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ना जाने कितनी फिल्में दोस्ती के ऊपर बन गई। आज हम आपको एक अनोखी दोस्ती के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसपर शायद किसी को यकीन हो, लेकिन इनकी दोस्ती सोशल मीडिया पर हिट हो गई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कुत्ते और कौए की दोस्ती काफी चर्चाओं में है। दोनों साथ में घुमते हैं, खेलते है और एक दूसरे को प्यार भी करते हैं। हैरॉल्ट सिनॉट ने इन दोनों की दोस्ती का प्यारा सा वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को 23 सितंबर को शेयर किया था। वीडियो को 26 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग इनकी दोस्ती की तारीफ कर रहें हैं।
This dog is friends with a crow and it’s like a real life pixar movie
— Harold Sinnott
(jinxtheclown IG)
via @humorandanimals cc @CeciliaRamirezH @Fabriziobustama @Hal_Good @gvalan @SoyBoyManBun @nancyrubin @TerenceLeungSF
pic.twitter.com/QplljcnSFK
Created On :   4 Oct 2019 11:25 AM GMT