Viral video: चीन की कंपनी ने टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारियों को सुनाई अजबो-गरीब सजा

Viral video: Chinese company gave employees chicken-blood as a punishment
Viral video: चीन की कंपनी ने टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारियों को सुनाई अजबो-गरीब सजा
Viral video: चीन की कंपनी ने टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारियों को सुनाई अजबो-गरीब सजा

डिजिटल डेस्क,चीन। सोशल मीडिया पर चीन का एक वीडियो इन दिनों काफी वारयल हो रहा है जो सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। चीन की एक कंपनी ने कर्मचारियों को कंपनी का टारगेट समय पर पूरा न करने पर कच्ची मछलियों और मुर्गों का खून पीने की सजा सुनाई। जिसे देख साफ जाहिर हो रहा है कि कंपनी कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी बाल्टी से मछली निकालकर कर्मचारियों को खाने के लिए दे रहा है, जिसे लोग मजबूर होकर खा रहे हैं, ऐसा करने पर वह रो भी रहे हैं। खबरों के मुताबिक यह वीडियो 4 अगस्त का है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही स्थानिय श्रम विभाग ने जांच शुरु कर दी है। वहीं कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह की सजा के बाद कर्मचारी दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे और समय पर अपना काम पूरा करेंगे। इस तरह की सजा उन्हें काम के प्रति प्रेरित करेगी। बता दें कि चीन से इस तरह की क्रूर और लोगों को प्रताड़ित करने वाली वीडियो पहले भी सामने आई चुकी हैं।  

 

 

 

 


 

Created On :   16 Aug 2019 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story