खूबसूरत नजारा, ऐसे झरने कहीं नहीं देखे होंगे आपने

Viral video of mount abu hill
खूबसूरत नजारा, ऐसे झरने कहीं नहीं देखे होंगे आपने
खूबसूरत नजारा, ऐसे झरने कहीं नहीं देखे होंगे आपने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अब तक आपने अनेक अजीबाेगरीब रास्ते देखे हाेंगे लेकिन क्या कभी ऐसा रास्ता देखा है जहां सड़क किनारे झरना बना हुआ हो। वह भी पूरे रास्ते। दरअसल ये वीडियाे माउंट अाबू राेड का है।  बारिश की वजह से यहां जगह-जगह झरने बन गए हैं। जिसकी वजह से पहाड़ से पानी गिरकर सड़क तक आ रहा है, लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि इतना अधिक पानी जमीन पर गिरने के बाद भी पूरा किनारे से निकल रहा था। सड़क पर निकलने वाले लोग इस नजारे का मजा ले रहे थे। 

Created On :   29 July 2017 10:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story