सांड ने भी खेला ब्लू व्हेल गेम.....पहुंचा आखिरी टास्क में, देखें वीडियो
By - Bhaskar Hindi |9 Sept 2017 9:25 PM IST
सांड ने भी खेला ब्लू व्हेल गेम.....पहुंचा आखिरी टास्क में, देखें वीडियो
डिजिटल डेस्क, भोपाल। ब्लू व्हेल गेम का जो नशा लोगों और बच्चों पर चढ़ा था वह अपने अंतिम और खतरनाक टास्क के चलते कम हो गया है, लेकिन अब यह नशा हाल ही में जानवरों पर चढ़ता दिख रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे बालाघाट का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अनोखा मेला, यहां रेगिस्तान में खुलेआम सेक्स करने पहुंचते हैं हजारों जोड़े
इसमें एक सांड है जो एक मार्केट की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया है और वहां से नीचे कूद जाता है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि "बालाघाट शहर में सांड ने खेला ब्लू व्हेल गेम, पहुंचा आखिरी टास्क में"...
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए...
यह भी पढ़ें : अनोखा गांव, यहां हर नौजवान करता है दो शादियां !
Created On :   9 Sept 2017 4:50 PM IST
Next Story