ये क्या, मीट का टुकड़ा प्लेट में ही चलने लगा, देखें वीडियो

Viral video: The piece of raw meat started crawling in the plate
ये क्या, मीट का टुकड़ा प्लेट में ही चलने लगा, देखें वीडियो
ये क्या, मीट का टुकड़ा प्लेट में ही चलने लगा, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क। जरा सोचिए कि आप खाने में मीट ऑर्डर करें और मीट आपकी प्लेट में अचानक चलने लगे तो क्या हो, आप तो यही कहेंगे भला ये कैसे हो सकता है? लेकिन बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मास के टुकड़े को चलते देखा गया है। अब तक इस वीडियो को 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

यह मामला फ्लोरिडा के एक एशियन रेस्टोरेंट का है, जहां री फिलिप्स नाम की महिला ने खाने में मीट ऑर्डर किया था। जैसे ही महिला की टेबल पर मीट की प्लेट पहुंची, उसके कुछ सेकेंड बाद ही अचानक से प्लेट में से मीट का एक टुकड़ा प्लेट से उछलकर सीधा टेबल के नीचे जा गिरता है। जिसे देख महिला चिल्ला उठती है। 

वीडियो को देखकर आप यही भी यही कहेंगे कि मीट चल रहा है। इस सारी घटना का वीडियो महिला ने खुद बनाया और अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि चीन और जापान जैसे देशों में जिंदा मेंढक का मास बड़े स्वाद से खाया जाता है।

 


 

Created On :   27 July 2019 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story