न्यूड माॅडल्स की बाॅडी पर कैसे पेंटिंग करती हैं 'ट्रीना मैरी', VIDEO में देखें...
डिजिटल डेस्क, न्यूयाॅर्क। दुनिया में आपने जितने भी माॅडल्स देखे होंगे उनमें ये सबसे अलग हैं। ये आर्टिस्ट सारी दुनिया को पेंटिंग के जरिए देखना व दिखाना चाहती है, लेकिन इनकी पेंटिंग की खासियत है बाॅडी पेंटिंग वह भी न्यूड माॅडल्स पर। ये आर्टिस्ट हैं न्यूयार्क की ट्रीना मैरी।
सजाती हैं न्यूड माॅड
न्यूड माॅडल्स पर नेचर के कलर्स ये कुछ ऐसे सजाती हैं कि एक बार अपनी ही आंखों पर विश्वास करना मुश्किल होता है। बाॅडी के साथ वाॅल या कैनवास पर इनकी जो कलाकारी देखने मिलती है वह किसी को भी हैरान करने के लिए काफी है।
अपने सबसे अलग और अनोखे आर्ट की वजह से ये लगातार अपनी पहचान दुनिया देश में बनाती ही जा रही हैं। इनकी हर एक एग्जीबिशन बेहद लाजवाब होती है। जिसमें कलाप्रेमियों की भी अच्छी खास संख्या देखने मिलती है।
वीडियो से संबंधित पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः
न्यूड माॅडल्स पर बाॅडी पेंटिंग, ये है दुनिया की अनोखी आर्टिस
Created On :   21 Sept 2017 11:10 AM IST