गलती से स्वीमिंग पूल में गिरकर रोता रहा बच्चा, देखें VIDEO
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बच्चा जब नया-नया चलना सिखता है तो जितनी खुशी मिलती है उससे कहीं ज्यादा घर में रहने वालों की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। और तब हमें बच्चे परेशानी का सबब नजर आते हैं। हमें बच्चों का हर कदम पर ध्यान रखना पड़ता है कि वो किसी मुसीबत में न पड़ जाएं।
कुछ ऐसा हुआ जब स्वीमिंग पूल में गिरा छोटा बच्चा
एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा गलती से दरवाजा खुला होने के चलते घर में बने स्वीमिंग पूल में गिर जाता है और उसके आस-पास कोई नहीं होता। वह अकेले पानी में गिरकर रोता रहता है। बच्चा पानी में गिरने के बाद बहुत कोशिश करता है बाहर आने की पर नहीं निकल पाता है। और साथ ही उस मासूम की कोई मदद के लिए भी नहीं आता। गनीमत थी कि बच्चे को उसके माता-पिता पहले ही फ्लोटिंग करना सिखा चुके थे जिसके चलते काफी देर बाद भी उसे कुछ नहीं हुआ और बाद में परिवार के एक सदस्य ने उसे बचा लिया।
Created On :   27 Aug 2017 10:57 AM IST