क्यों नवजात बच्चें को चूमते ही रो पड़ी मां, देखें वीडियो
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। मां बनना एक अलग ही अहसास है। मां के स्पर्श को जादूई माना गया है। मां का ही प्यार है जो आपको हर बुराई से बचाता है आपकी खुशी को बढ़ाता है और आपके दुखों को कुछ ही देर में छूमंतर कर देता है।
मां की ‘kiss’ से रोना भूल गया नवजात
अक्सर बच्चा पैदा होता ही रोना शुरु कर देता है क्योंकि ये पूरी दुनिया उसके लिए नई होती है। लेकिन ऐसे में बच्चे का सिर्फ एक ही इन्सान से रिश्ता होता है वो है उसकी मां। नौ महीने कोई बच्चा मां की कोख में रहता है तब वो सिर्फ मां को ही जानता है लेकिन बाहर आने के बाद पहली बार वो अपनी मां को देखता है जिसकी शक्ल उसके लिए नई होती है। जिसे वो शक्ल से नहीं पहचान पाता। बच्चा सिर्फ एक ही चीज पहचानता है वो है मां का ‘स्पर्श’। ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो सामने आया है जिसमें पैदा हुआ बच्चा अपनी मां के मात्र प्यार करने भर से चुप हो जाता है। देखिए मां की ममता पर लोगों के विश्वास को बढ़ाता ये वीडियो ।
Created On :   3 Sept 2017 9:19 AM GMT