Bajaj Auto ने पेश की नई बाइक CT110, जानें कीमत

Bajaj Auto ने पेश की नई बाइक CT110, जानें कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-07-23 04:05 GMT
Bajaj Auto ने पेश की नई बाइक CT110, जानें कीमत
हाईलाइट
  • नई Bajaj CT110 तीन रंगों में उपलब्ध होगी
  • नई CT110 में 115cc का इंजन दिया गया है
  • सीटी 110
  • सीटी 100 बाइक पर आधारित है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की बड़ी टू-व्हीलर निर्मता कंपनी Bajaj Auto ने अपनी नई बाइक CT110 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को दो वेरियंट- किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ पेश किया गया है। Bajaj CT 110 कंपनी की CT 100 बाइक पर आधारित है। बात करें कीमत की तो इनकी कीमत क्रमश: 37,997 रुपए और 44,480 रुपए है। नई बाइक देश भर में कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध है।

नया लुक
कंपनी ने इस बाइक नया इंजन लगाया है साथ ही इसके स्टाइल को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश की है। CT 100 से अगल लुक देने के लिए CT 110 में टैंक पैड्स और नए ग्राफिक्स दिए गए हैं।

यह बाइक तीन नए कलर्स के साथ उपलब्ध है। इनमें ब्लू स्टिकर्स के साथ ग्लॉस आबूनी ब्लैक, येलो स्टिकर्स के साथ मैट ऑलिव ग्रीन और रेड स्टिकर्स के साथ ग्लॉस फ्लेम रेड शामिल है।

इंजन
नई CT110 में 115cc का इंजन दिया गया है जो 8.6PS की पावर और 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।  यह इंजन 4 स्पीड गियर से लैस है। कंपनी का दावा है कि नई बाइक बेहतर राइड क्वालिटी, दमदार परफॉरमेंस के साथ बेहतरीन माइलेज देगी। 

हाइट
बाइक की लम्बाई 1945mm, चौड़ाई 752mm, उंचाई 1072mm, ग्राउंड क्लेरेंस 170mm और इसका व्हीलबेस 1235mm हैबाइक का कर्ब वजन 116 किलोग्राम है। ब्रेकिंग के लिए बाइक के दोनों टायर्स में 130mm के ड्रम ब्रेक लगे हैं और यह सीबीएस (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है।
 
कंपनी ने कहा है कि नई CT 110 को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह खराब सड़कों पर भी बेहतर ढंग से चल सके। बजाज ऑटो के मोटरसाइकल बिजनस प्रेजिडेंट सारंग कनाडे ने कहा, ‘सीटी रेंज उन ग्राहकों के लिए है, जिन्हें किफायती कीमत पर अच्छी बाइक चाहिए।’ उन्होंने कहा कि कंपनी अभी तक सीटी रेंज की 50 लाख बाइक्स बेच चुकी है।

Tags:    

Similar News