Sales down: Bajaj Auto की बिक्री जून में 31 प्रतिशत घटी

Sales down: Bajaj Auto की बिक्री जून में 31 प्रतिशत घटी

Manmohan Prajapati
Update: 2020-07-02 10:10 GMT
Sales down: Bajaj Auto की बिक्री जून में 31 प्रतिशत घटी
हाईलाइट
  • जून 2019 में 4
  • 04
  • 624 वाहनों की बिक्री हुई थी
  • जून 2020 में सिर्फ 2
  • 78
  • 097 वाहनों की बिक्री हुई
  • निर्यात सहित कुल बिक्री में 31 प्रतिशत की गिरावट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) की बिक्री जून में 31 प्रतिशत घट गई है। यह जानकारी कंपनी ने गुरूवार को दी, जिसमें कहा गया है कि उसने निर्यात सहित कुल बिक्री में 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी के अनुसार, 2019 में जून के महीने में 4,04,624 वाहनों की बिक्री हुई थी, जबकि जून 2020 में सिर्फ 2,78,097 वाहनों की बिक्री हुई।

इसी तरह, बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री 1,51,189 इकाइयों की रही, जबकि पिछले साल जून में 2,29,225 वाहनों की बिक्री हुई थी, जिससे इस साल बिक्री दर में 34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

बजाज कंपनी ने 2019 में कुल 1,75,399 इकाइयों का निर्यात किया था, वहीं 2020 में जून में कंपनी ने 1,26,908 इकाइयों का निर्यात किया। यानी कंपनी को कुल निर्यात में 28 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है।

अगर हम दोपहिया वाहनों की बात करें तो, कंपनी का कहना है कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 27 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिली है, क्योंकि पिछले साल जून में 3,51,291 वाहनों की बिक्री हुई थी, वहीं इस साल सिर्फ 2,55,122 वाहनों की बिक्री हुई।

कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दर में 57 प्रतिशत गिरावट हुई है। जून महीने में 22,975 इकाई वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई है, वहीं पिछले साल जून में 53,333 वाहन बिके थे।

Tags:    

Similar News