Tata Tigor EV भारत में हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 213 किलोमीटर

Tata Tigor EV भारत में हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 213 किलोमीटर

Manmohan Prajapati
Update: 2019-10-10 05:10 GMT
Tata Tigor EV भारत में हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 213 किलोमीटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान कार Tigor EV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं, नई Tigor तीन वेरिएंट- XE+, XM+ और XT+ में उपलब्ध है। अब यह पहले से अधिक दूरी तय करेगी। यह कार अब फुल चार्ज में 213 किलोमीटर की माइलेज देगी। कितनी खास है ये कार और क्या है इसकी कीमत, आइए जानते हैं...

नई Tigor EV की कीमत 9.44 लाख, एक्स-शोरूम दिल्ली (सरकार की सब्सिडी में कटौती के बाद) है, यह कीमत देश के 30 शहरों लागू होगी। टाटा मोटर्स नई Tigor EV पर 3 साल की वारंटी या 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। 

सभी वेरिएंट की कीमत
Tigor EV के XE+ वेरिएंट की कीमत 13.09 लाख रुपए, एक्स शोरूम दिल्ली है। वहीं XM+ वेरिएंट की कीमत 13.26 लाख रुपए और XT+ वेरिएंट की कीमत 13.41 लाख रुपए है। जबकि दिल्ली के बाहर पर्सनल यूज के लिए इस कार के XE+ वेरिएंट की कीमत 12.59 लाख रुपए है। XM+ वेरिएंट की कीमत 12.76 लाख रुपए और XT+ वेरिएंट की कीमत 12.90 लाख रुपए रखी गई है।

फीचर्स
नई Tigor EV को ARAI ने सर्टिफाइड किया है। बात करें फीचर्स की तो इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप मॉडल XT + में ब्लूटूथ, USB और AUX कनेक्टिविटी के साथ हरमन 2-DIN ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इस कार में 14 इंच के व्हील, हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर की सीट, एक शार्क-फिन एंटीना और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार के XE+ वेरिएंट को छोड़कर सभी में ड्यूल एयरबैग दिए हैं। इसके अलावा इसमें एबीएस दिया गया है।

पावर
इस कार में 72V,तीन फेज वाली एसी इंडक्शन मोटर दी गई है, जो 40 BPH और 105 NM का टॉर्क देगी। इसमें सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार 12 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। 

वहीं DC15 kW फास्ट चार्जर से यह 90 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। वहीं स्टैंडर्ड एसी वॉल सॉकेट से कार छह घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज होती है।

Tags:    

Similar News